शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2011

"हिवरे बाजार में स्वराज" खुद देखे और सभी को दिखाएँ

मित्रों , लक्ष्य हीन प्रयास आपको कहीं नहीं ले जाता |
ये उन सभी लोगो के लिए उत्तर है जो अभी तक स्वदेशी की ताकत को नहीं समझ पाए है जो अभी तक हमारा असली लक्ष्य नहीं जान पाए है ,वे ये देखे और जाने की हम भारत के  कुछ  गांवों  की वास्तविकता को सभी जगह लाने के लिए प्रयास रत है | क्या आप अपने  गाँव का विकास नहीं देखना चाहते ?
भाग १ .





भग २.






भाग ३ .





फिल्म : हिवरे बाजार में स्वराज
अवधि : 23 मिनट
सहयोग राशि : 20 रुपए (डाक से मंगाने के लिए 50 रुपए पैकिंग व डाकखर्च अलग)
सीडी/डीवीडी मंगवाने के लिए संपर्क करें- 09968450971
 

गांव देखो! स्वराज देखो! हिवरे बाजार देखो 

फिल्में सपनों की दुनिया में ले जाती हैं, हर उम्र और वर्ग के लोग फिल्में देख-देखकर सपनों में जीते रहे हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, मध्यप्रदेश आदि कई राज्यों के गांवों में आजकल एक ऐसी फिल्म लोकप्रिय हो रही है जो वर्षों पुराने एक सपने को सच करने के लिए प्रेरित कर रही है, यह सपना है स्वराज का सपना। देश में सच्चे लोकतंत्र की स्थापना का सपना, जहां आम आदमी व्यवस्था का मालिक सिर्फ लोकतंत्र की परिभाषा में ही नहीं बल्कि हकीकत में भी हो।

और देखे ►

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें